रीवा 21 दिसम्बर। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई रीवा द्वारा वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यों का सम्मेलन, मेधावी छात्रों एव ंविशिष्टजनों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसम्बर 2025 (रविवार) को स्थानीय वृन्दावन गार्डेन रीवा में प्रातः 11.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन, कोतमा के पूर्व विधायक श्री सुनील सरार्फ, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष अतुल जैन, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुप्ता, तथा युवा इकाई के संभागीय प्रभारी सुमित गुप्ता उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रीवा नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री एड0 श्रीकृष्ण गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी के चित्र के समक्ष आंमत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण कर हुआ। तत्पश्चात् वैश्यगान हुआ। तथा आमंत्रित अतिथियों एवं उपस्थित वैश्य बन्धुओं का तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफलतापूर्ण आयोजन के जिले के तीनों इकाईयों के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि -वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश में निवासरत वैश्य समुदाय के विभिन्न घटकों कोे एक मंच पर लाकर उनमे आपसी पारिवारिक एवं सामाजिक सम्बन्ध स्थापित करना है ताकि आज के वर्तमान समय में बढ़ रही आर्थिक, समाजिक समस्यों के निदान के लिए वे एकजुट होकर विचार विमर्श कर उचित हल निकाल सके। तथा समय पड़ने पर अन्याय के खिलाफ मुहतोड जबाव दे सके। आपने आगे कहा कि वर्तमान समय में वैश्य समाज के लोगों में शिक्षा का विकास हुआ है, संगठन की क्षमता निर्मित हुई, आर्थिक सक्षमता का कहा उपयोग करना है इसका ध्यान देना होगा। व्यवसाय के साथ परिवार संस्कार एवं विस्तार पर भी ध्यान देना होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन ने कहा कि- वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश 32 वैश्य घटकों का महासंगठन है जिसमें हर घटक की अपनी एक अलग पहचान है तथा आज यह प्रसन्नता की बात है कि काफी संख्या में वैश्य समाज की महिलायें प्रशासनिक सेवाओं, राजनीति, समाजसेवा एवं व्यवसाय में आगे आ रही है। सम्मेलन में काफी संख्या उपस्थित महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि- आप सबकी जिम्मेदारी है आपके आस-पास निवासरत वैश्य परिवारों की महिलाओं से सम्पर्क कर उन्हे सम्बल प्रदान करे ताकि आपके साथ-साथ उनका भी पारिवारिक एवं समाजिक विकास हो सके।
कोतमा के पूर्व विधायक श्री सुनील सरार्फ ने कहा कि-जन प्रतिनिधि के लिए क्षेत्र में सभी वर्ग के लोग समान होते है तथा सभी की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निदान करना होता है किन्तु समाज का जब कोई व्यक्ति उनके पास समस्या लेकर पहुॅचता है या उसके साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके निदान के लिए यथासंभव प्रयास करते है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता ने कहा कि- रीवा जिले के साथ-साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निवासरत विभिन्न वैश्य घटकों के लोगों के दुःख सुख में खडे होकर उनकी परेशानियों को दूर करना उनके जीवन की पहली प्राथमिकता है। आपने आगे कहा कि- इस तरह के आयोजन वैश्य बन्धुओं को अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने की शक्ति प्रदान करते है।
संभागीय अध्यक्ष श्री अतुल जैन ने कहा कि-हमें दूसरों से नुकसान नहीं है हमें स्वंय से ही नुकसान होता है। अर्थात् समाज का प्रत्येक व्यक्ति जो सफलता के प्रथम पंक्ति में पर है उसे द्वितीय पंक्ति के व्यक्ति को भी मानसिक और सहयोगात्मक सम्बल प्रदान करना चाहिए तभी सम्पूर्ण समाज का संतुलित विकास संभव होगा। आपने तहसील पदाधिकारियों से कहा कि जिस तरह से जिले द्वारा यह आजीवन सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया है उसी तरह तहसील मेे निवासरत वैश्य बन्धुओं का कार्यक्रम तहसील इकाईयों द्वारा किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि- किसी भी सामाजिक संगठन में राजनीति नहीं होना चाहिए तथा उस संगठन का विकास हो पाता है । राजनीति और समाजसेवा दोनों अलग-अलग बिन्दु है। आपने जिले के विभिन्न तहसीलों से काफी संख्या में पधारे हुए वैश्य बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपनी-अपनी तहसीलों मे पहुॅच कर ग्राम पंचायतों मे निवासरत बैश्य बन्धुओं से सम्पर्क कर उन्हे संगठन से जोडने का प्रयास करें। ताकि सगठन का उद्देश्य सफल हो सके।
युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने सम्मेलन में उपस्थित युवा वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि-आप भी समाज के भविष्य है। नई सोच, नई तकनीक और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े । केवल व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गो को साथ लेकर चलना भी आपकी जिम्मेदारी है।
सम्मेलन में नगर निगम रीवा के पूर्व अध्यक्ष सतीश सोनी, सेवा निवृत्त इं. के.सी.जैन, समाजसेवी शिवप्रसाद प्रधान, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुप्ता, जिला ध्यक्ष श्रीमती नीलम चौरसिया, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य, जवा तहसील के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी वैश्य बन्धुओं से एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा।
सम्मेलन में वरिष्ठजन इं. के.सी. जैन, श्रीमती चन्द्र जैन, मंगल प्रसाद गुप्ता, महेश खण्डेलवाल, गणेश प्रसाद गुप्ता, गुलाबकली अग्रवाल, गोकुल प्रसाद गुप्ता, प्रकाशचन्द्र गुप्ता, रामजी गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, प्रतिभावान छात्रों में विख्यात गुप्ता, श्लोक गुप्ता,संजीव गुप्ता, हर्ष गुप्ता, गरिमा गुप्ता, आयुष्मान गुप्ता,श्रुति गुप्ता,श्रुति खंताल, सुमित गुप्ता, कुष्णा गुप्ता, वैदेही गुप्ता, स्वेजल गुप्ता का सम्मान किया गया । इसी प्रकार देहदान के लिए रामगोपाल ताम्रकार, ओम प्रकाश गुप्ता, नेत्रदान के लिए राम बिहारी गुप्ता, राम बाई गुप्ता, विशिष्ट क्षेत्र सफलता के लिए लेफिनेन्ट कमाण्डर श्री सुनील गुप्ता, विशेष सहयो के लिए जुगुल किशोर कनौडिया, डॉ. धर्मेश पटेल, डॉ0 निधि गुप्ता, वीरेन्द्र राय ,कमलेश अग्रवाल आशुतोष गुप्ता, मंयक अग्रवाल, दिव्यांश प्रधान को सम्मानित किया गया ।साथ ही उपस्थित वैश्य घटक के अध्यक्षों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी संजय गुप्ता ने आमंत्रित अतिथियों एवं उपस्थित वैश्य बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एड0 संतोष अवधिया, अवधिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सर्राफ, कार्यकारी अध्यक्ष वंशी साहू, जिलामंत्री जगन्नाथ साहू, अतिशय जैन, नारायण ताम्रकार, युवा इकाई के जिला प्रभारी संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, महिला इकाई की पूर्व प्रदेश मंत्री श्रीमती कल्पना गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष गीता पुरवार, नगर अध्यक्ष रश्मि पुरवार, ज्योति गुप्ता विभिन्न तहसील के पदाधिकारी गण हजारों की संख्या में वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।





Post a Comment