⚡ ब्रेकिंग News

सनातन चेतना की पदयात्रा: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हेतु निकला नवयुगल जोड़ा, रीवा में हुआ भव्य एवं श्रद्धापूर्ण स्वागत

रीवा। गुलाब सहानी| 

जब आज का युवा वर्ग आधुनिक जीवन की व्यस्तताओं में उलझा दिखाई देता है, ऐसे समय में गुजरात के अहमदाबाद निवासी नीलेश राजानी एवं उनकी जीवनसंगिनी श्रीमती सोनिया राजानी ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक जागरण के लिए एक अद्वितीय, साहसिक और प्रेरणादायी संकल्प लिया है। यह नवयुगल दंपत्ति भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हेतु पैदल सनातन यात्रा पर निकला है, जो श्रद्धा, समर्पण और तपस्या का जीवंत उदाहरण बन चुकी है।



पिछले चार माह से निरंतर पदयात्रा करते हुए यह दंपत्ति अब तक तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुका है। अपने चौथे पड़ाव ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की ओर अग्रसर होते हुए आज यह नवयुगल रीवा नगर पहुँचा, जहाँ रात्रि विश्राम के उपरांत आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा।


विवाह के बाद लिया जीवन का महान संकल्प

नीलेश एवं सोनिया राजानी ने बताया कि उनका विवाह 26 फरवरी को संपन्न हुआ था। विवाह के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा संकल्प लिया—

भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल सनातन यात्रा।

23 जुलाई से प्रारंभ हुई यह यात्रा अब तक 4000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है।

उनका कहना है कि यह यात्रा केवल पैरों से चलने की नहीं, बल्कि श्रद्धा, समर्पण, त्याग और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण की यात्रा है।

🚩 अब उनका अगला लक्ष्य ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है, जहाँ वे पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ पैदल पहुँचेंगे।

रीवा में श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वागत

रीवा आगमन पर स्थानीय सिंधु भवन प्रांगण में सिंधु समाज, रीवा व्यापारी महासंघ, सिंधु यूथ विंग सहित समाज की अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस नवयुगल पदयात्री जोड़े का शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह, उपाध्यक्ष श्री संतूलाल आहूजा,

घनश्याम दास काकवानी, शंकर साहनी, कन्हैयालाल मंगलानी, कैलाश कोटवानी, राजकुमार टिलवानी, गुलाब साहनी, कन्हैया घंसाणी, गोपाल पुरी, नानकराम पंजवानी, महेश आसनानी, सुदामालाल तलरेजा, सचिन डुडानी, हरिश वाधवानी, विजय थावानी, लक्ष्मण शिवनानी, प्रहलाद चेलानी, दीपक दुर्गिया, मदन चुंगवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

व्यापारी समाज की सहभागिता रीवा व्यापारी संघ की ओर से श्री संजीव गुप्ता, श्री प्रकाश गुप्ता, श्री मोहित गुप्ता, श्रीमती सरोज सोनी, अंशुमान गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों एवं नगर के प्रबुद्धजनों ने इस सनातन धर्म पदयात्रा पर निकले नवयुगल को सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया।

रिकॉर्ड में दर्ज ऐतिहासिक यात्रा

सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रवक्ता श्री गुलाब साहनी ने जानकारी दी कि नीलेश राजानी एवं सोनिया राजानी की यह पदयात्रा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, जो इस संकल्प की ऐतिहासिक और प्रेरणादायी महत्ता को प्रमाणित करता है |

युवाओं के लिए प्रेरक संदेश

यह पदयात्रा आज के युवाओं को यह संदेश देती है कि—

🕉️ सनातन धर्म केवल आस्था नहीं, बल्कि जीवन जीने की दिशा है।

🕉️ युवा यदि संकल्पबद्ध हों, तो संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रचेतना को नई ऊर्जा दी जा सकती है।

नीलेश और सोनिया राजानी की यह यात्रा आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों के पुनर्जागरण की अमर कथा बनती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...