प्रदेश में 51,663 शिक्षकों की कमी..राज्य के सरकारी स्कूलों के 6 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने नौकरी छोड़

 पिछले सात माह में ही राज्य के सरकारी स्कूलों के 6 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी या फिर वे रिटायर हो गए । इसकी वजह से राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है। पिछले 7 माह में रिक्त पदों की संख्या में 6,434 की वृद्धि हुई है।



लगभग 7 माह पहले स्कूलों की जरूरत के हिसाब से 45,229 शिक्षक कम थे, जबकि अब प्रदेश में 51,663 शिक्षकों की कमी है। रिक्त पदों में सहायक शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक के पद शामिल हैं।हालांकि, शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने पहल की है, लेकिन रिक्त पदों की तुलना में भर्ती के पद काफी कम हैं इसलिए रिक्त पदों की संख्या में कमी आने की बजाए लगातार वृद्धि हो रही है। बता दें कि राज्य में स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 5 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है।

पदोन्नति के बाद भी प्राचार्य- व्याख्याता कम: पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक से लेकर व्याख्याता की पदोन्नति की है। इसके बाद से इन पदों पर रिक्तियों में कमी आई है।प्रदेश में युक्तियुक्तकरण के बाद भी 30 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं हैं। साथ ही 1791000 स्कूल ऐसे हैं जहां केवल एक शिक्षक पदस्थ हैं। इसमें प्राथमिक के 1741 स्कूल, माध्यमिक के 45 और हायर सेकेंडरी के 5 स्कूल है। रायपुर संभाग में 169 प्राथमिक और 11 माध्यमिक स्कूलों में एक शिक्षक हैं। जबकि गरियाबंद जिले के 4 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं। दूसरी तरफ, रायपुर जिले के चार प्राथमिक और एक माध्यमिक स्कूल में केवल एक शिक्षक हैं।प्रदेश में स्कूली शिक्षकों के रिक्त पड़े 51,663 पदों में से लगभग 50 फीसदी सहायक शिक्षक के हैं। फिलहाल, सेट अप के अनुसार राज्य में 24 हजार 113 सहायक शिक्षक कम हैं। जबकि इसी साल अप्रैल माह में यह संख्या 18,664 थी। यानी सात माह में ही प्रदेश के स्कूलों में 6434 सहायक शिक्षक कम हो गए।

बजट सत्र में सीधी भर्ती की हुई थी घोषणा
2024-25 के बजट सत्र में तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती की घोषणा की थी। इसमें व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षक के 8194 पद और सहायक शिक्षक के 22,341 पद शामिल हैं। सरकार ने अब चरणबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पहले चरण में 5 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...