OMG! हॉलीवुड स्टार Sydney Sweeny को मिला बॉलीवुड का मेगा ऑफर, फीस जानकर हर कोई हैरान

मुंबई: हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई हैं। वजह है उनकी फीस, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी स्वीनी को बॉलीवुड में डेब्यू के लिए एक मेगा बजट फिल्म ऑफर हुई है, जिसकी रकम करीब 530 करोड़ रुपये बताई जा रही है।


530 करोड़ रुपये की डील

खबर है कि एक बड़े भारतीय प्रोडक्शन हाउस ने सिडनी को अप्रोच किया है और उन्हें 45 मिलियन पाउंड (लगभग 530 करोड़ रुपये) की डील ऑफर की है। इस पैकेज में 35 मिलियन पाउंड (करीब 415 करोड़ रुपये) बतौर फीस और 10 मिलियन पाउंड (करीब 115 करोड़ रुपये) स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट शामिल हैं।

खुद भी हैरान हैं सिडनी

‘यूफोरिया’, ‘एनीवन बट यू’ और ‘द व्हाइट लोटस’ जैसी हिट फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकीं सिडनी इस ऑफर को पाकर खुद भी हैरान रह गईं। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि सिडनी के लिए पैसा सबसे बड़ी प्राथमिकता नहीं है, बल्कि वह अपने क्राफ्ट और ग्लोबल पहचान को विस्तार देना चाहती हैं।

फिल्म की कहानी और शूटिंग लोकेशन

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सिडनी एक यंग अमेरिकी स्टार का किरदार निभाएंगी, जिसे एक भारतीय सेलिब्रिटी से प्यार हो जाता है। शूटिंग की शुरुआत 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है। फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर की जाएगी।

अभी रहस्य बरकरार

फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी और जानकारी सामने नहीं आई है और न ही प्रोडक्शन हाउस ने कोई आधिकारिक घोषणा की है। लेकिन इतना तय है कि अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी और चर्चित डील होगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...